सिंगर कनिका कपूर की पाँचवी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उन्हें इस बात की सताने लगी है चिंता

0
565

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शनिवार को उनकी पाँचवी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है, जो नेगेटिव पाई गई है। वह पिछले 16 दिनों से लखनऊ के पीजीआई (PGI) हस्तपात में भर्ती है। हालांकि उनकी लैब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं मिली है। अगले 48 घंटो के भीतर कनिका का एक और टेस्ट किया जाएगा। अगर वह टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है, तभी कनिका को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।

अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही कनिका को एक और बात की चिंता सताने लगी है। असल में उनके ऊपर उत्तरप्रदेश के सरोजिनी नगर इलाका थाने में तीन धाराओं के खिलाफ केस दर्ज है। उनके ऊपर अपनी यात्रा विवरण छिपाने, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जाँच से बचने और कोरोनावायरस से पीड़ित होने के बावजूद 4 पार्टियों में शामिल होने के आरोप लगे है। शनिवार को इसी सिलसिले में उन्होंने अपने वकीलों से भी बात की है।

उनके ऊपर किस तरह मुकदमा चलाया जाएगा, ये तो पुलिस प्रशासन और अदालत ही तय करेंगे। फिलहाल तो कनिका जल्द से जल्द अपने घर जाने के लिए इच्छुक है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अस्पताल से ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अब पूरी तरह से ठीक है और अब वह अपने बच्चों और फैमिली से मिलने का इंतजार कर रही हैं।

Image Source: Tweeted by @TheKanikakapoor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here