लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड कोरोना फंड का गठन किया गया है। इसके गठन के साथ ही आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि फंड के द्वारा लगभग 1 हज़ार करोड़ रुपये जुटाए जायेंगे। इस फंड में 76.14 करोड़ रुपये का पहला अंशदान बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन देकर किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लंबी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड केयर फंड के माध्यम से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा। क्वारंटाइन वार्ड, आइसोलेशन वार्ड और वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के साथ एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और सैनिटाइजर बनाने की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। कोविड-19 के बेहतर उपचार के लिए हर जिले में लेवल-1, 2 व 3 के अस्पतालों की श्रृंखला बनायी जाएगी।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव में एरिया सैनिटाइजेशन के लिए फायर ब्रिगेड ने जरूरत पडऩे पर दमकल वाहनों के इस्तेमाल का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया है। डीजी फायर सर्विस आरके विश्वकर्मा ने इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा एसपी को पत्र भेजा है। डीजी ने पत्र में कहा कि सीएफओ से एक वाटरमिस्ट वाहन लेकर नगर निगम या नगर पालिका द्वारा एरिया सैनिटाइजेशन का काम किया जा सकता है।