यूपी विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव टले, 6 मई को खत्म हो रहा कार्यकाल

0
403

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के फैलने की वजह से टाल दिया गया है। ये फैसला चुनाव आयोग द्वारा किया गया है। विधानसभा की जिन 11 सीटों का चुनाव होना है उनका कार्यकाल 6 मई को खत्म हो रहा है। इन सीटों पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चार हफ्ते का समय जरूरी है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इन 11 सीटों पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया।

इन 11 सीटों में से चार शिक्षक दल, तीन भाजपा दो सपा और दो निर्दल समूह के पास हैं। खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के जिन पांच सदस्यों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है, उनमें आगरा से सपा के असीम यादव, वाराणसी से भाजपा के केदारनाथ सिंह व प्रयागराज झांसी से डॉ.यज्ञदत्त शर्मा, मेरठ से शिक्षक दल के हेम सिंह पुंडीर और लखनऊ से निर्दल समूह की कांति सिंह शामिल हैं।

खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के जो छह सदस्य कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं उनमें बरेली-मुरादाबाद से सपा के संजय कुमार मिश्र, मेरठ से शिक्षक दल नेता ओम प्रकाश शर्मा, आगरा से शिक्षक दल के जगवीर किशोर जैन, गोरखपुर-अयोध्या से शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी, वाराणसी से निर्दल समूह के चेत नारायण सिंह और लखनऊ से उमेश द्विवेदी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here