लखनऊ | उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात से जुड़े 47 पॉजिटिव केस मिलने का बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। जिन इलाकों में जमात से जुड़े लोग मिल रहे हैं उन्हें सील कर दिया गया है। लखनऊ के सदर इलाके को सील करने के साथ प्रतापगढ़ में आंशिक रूप से कर्फ्यू लगा दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1203 लोगों की पहचान की गई है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इन सभी को अब कोरंटाइन में रखा दिया गया है। लखनऊ पुलिस ने यहाँ के सदर बाजार इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। यहां सभी के आने-जाने, बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है।
इस्लाम धर्म के प्रचार के लिए यात्रा करने के दौरान ही उत्तराखंड से प्रतापगढ़ आए तेरह युवकों में से तीन करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी लोग प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ जामा मस्जिद में मंगलवार की रात छापेमारी में मिले थे। इनमें से 13 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लखनऊ के केजीेएमयू से जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी डा. रुपेश कुमार ने शहर के जामा मस्जिद वाले इलाके और रानीगंज तहसील में मस्जिद वाले क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP