कोरोना वायरस के चलते जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ वीडियो सन्देश शेयर किया। लॉकडाउन के 10 दिन पूरे होने के बाद पीएम मोदी जनता के सामने आए और एक बार फिर इस वैश्विक महामारी के बीच देश की जनता से सहयोग मांगा। अपने छोटे लेकिन अहम वीडियो संदेश में उन्होंने जनता कर्फ्यू में सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद कहा। पीएम मोदी ने कहा ‘लॉकडाउन के बाद अब जब करोड़ों लोग घरों में हैं तो उनमें से कुछ को लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा। इतनी बड़ी लड़ाई से अकेले कैसे लड़ सकेंगे। कितने दिन ऐसे और काटने पड़ेंगे। ऐसा समझने की भूल न करें। हम अपने घरों में जरूर हैं लेकिन कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ लोगों की शक्ति हर किसी के साथ जुड़ी है।‘
इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दीप जलाने की अपील भी की। उन्होंने कहा ‘5 अप्रैल को सभी देशवासी एक बार फिर से अपनी एकजुटता का परिचय देंगे और दुनिया के सामने एक मिसाल पेश करेंगे। 5 अप्रैल की रात 9 बजे नौ मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद कर अपने दरवाजे या बालकनी में नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीप या माबइल टॉर्च जलाएं। जब हर व्यक्ति ऐसा करेगा तो इस उजाले की शक्ति का अहसास हर किसी को होगा। इस उजाले से हमें ये संकल्प और शक्ति मिलेगी कि इस जंग में हम अकेले नहीं हैं।‘
A video messsage to my fellow Indians. https://t.co/rcS97tTFrH
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2020
हालाँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लोगों से एक जगह एकत्रित न होने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा ‘इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही एक इलाज है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India