मजदूरों ने पूर्व मंत्री को किया फोन बोले खाने को कुछ नहीं, पुलिस खाना लेकर पहुंची तो सभी लोग बीयर पीते मिले

0
377
प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर | दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ चरम पर है। भारत में भी कोरोना पॉजिटिव मामले 1600 तक पहुंच गए हैं। 24 मार्च से देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन में मजदूर वर्ग के सामने पेट भरने तक की नौबत आ गई है। सरकार, संस्थाएं और आमजन मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए आगे आ रहे हैं मगर ऐसे भी मजदूरों की कमी नहीं जो इस संकट की घड़ी में व्यवस्था का मखौल उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे ही दो युवकों को राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार ये दोनों युवक रात को शराब पार्टी कर रहे थे।

इस दौरान इन्होंने पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को कॉल करके सूचना पहुंचाई कि उनके पास भोजन नहीं है। ऐसे में कुशवाहा ने तुरंत इसकी सूचना राज्य सरकार को दी। सरकार ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि उक्त स्थान पर दो मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाया जाए। पुलिसकर्मी जब भोजन लेकर मजदूरों के पास पहुंचे तो मजदूर बीयर पीते मिले। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस के 93 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार को चार नए केस आए थे। राहत की खबर ये भी है कि पिछले 10 घंटे से कोई भी पॉज़िटिव केस नही आया है। भीलवाड़ा में दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। अब तक 14 लोगों के रिजल्ट निगिटेव आ चुके हैं, जबकि 5 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here