दौसा । दुनिया के तमाम देशों में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन नए मरीजों का पता चल रहा है। देश के लगभग हर राज्य से मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना महामारी के गंभीर संकट को मद्देनजर रखते हुए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशानुसार रविवार को गांव लवाण, पीपल्या, चेनपुराया, खानपुरा, शेरसिंह रजवास, चौपड़ा, बालाजी, खानवास, बागपुरा, खेड़ा व पापड़द सहित दर्जनों गांवों में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को कोरोना से बचने हेतु मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया गया । इस दौरान युवाओं ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया व केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदम व जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आपको व अपने परिवार को बचाना है का संदेश दिया ।
इस महामारी से अपने परिवार को बचाए व प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषित सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन का पालन करें व किसी गरीब व्यक्ति को आपकी मदद की जरूरत है तो करें। मीना ने कहा – सरकार पूरे समर्पण एवं संकल्प के साथ काम कर रही है। प्रदेश में लॉकडाउन अवधि के दौरान जिलों में स्थापित आटा मिल चक्की एवं रोलर फ्लोर मिल द्वारा उत्पादित आटा जरूरतमंद व्यक्तियों को उचित बिक्री दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। यह उचित दर संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला राशन अधिकारी की ओर से निर्धारित की जाएगी। हालाँकि संकट की इस घड़ी में बेजुबान पशु-पक्षियों को चारा एवं दाना-पानी मिलता रहे। इसके लिए सभी भामाशाह, जनप्रतिनिधि, संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं उदारमना लोग भी सहयोग करें। सजग रहे, सावधान रहें और अपना बचाव करें।