कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आई पैरामिलेट्री फोर्स, PM-CARES फंड में दान किये 116 करोड़ रूपये

0
556

वैश्विक महामारी COVID-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर इस समय पूरा भारत एक साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। आर्थिक मदद के लिए पीएम मोदी द्वारा जारी किया गए पीएम-केयर्स फंड को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। इस फंड में अभी तक करोड़ों रुपयों की राशि जमा हो चुकी है। हर कोई अपनी इच्छा से इस फंड में दान कर रहा हैं। पीएम केयर्स फंड में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार द्वारा 25 करोड़ रुपये देने के बाद नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने PM CARES फंड में अपने एक दिन की वेतन यानी कुल 116 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

मदद के लिए आगे आए अर्धसैनिक बालों के इस कदम पर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया है। अर्धसैनिक बालों के अलावा सेना, नोसेना, और वायु सेना समेत रक्षा मंत्रालय और कर्मचारी भी कोरोना से लड़ने के लिए अपने 1 दिन का वेतन यानी कुल 500 करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगे। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के सभी सांसदों से अपील की है कि वे अपनी एक महीने की सैलरी पीएम-केयर्स फंड में दान दें।

Image Source: Tweeted by @AmitShah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here