नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कोरोना वायरस के घातक प्रभाव पर विचार करने के लिए कहा है। राहुल गांधी का कहना है कि लॉकडाउन से देश में भारी घबराहट और भ्रम पैदा हो गया है जिस पर प्रधानमंत्री को विचार करना चाहिए। राहुल ने कहा कि भारत की स्थिति अन्य बड़े देशों से अलग है और इसलिए वहां उठाए जा रहे कदमों को यहां इस्तेमाल नहीं कर सकते।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत में गरीब लोगों की संख्या, जो दैनिक आय पर निर्भर हैं, उनके लिए एकतरफा आर्थिक गतिविधियों को बंद करना एक बहुत बड़ी बात है। हमें तुरंत सामाजिक सुरक्षा जाल को मजबूत करना चाहिए और हर सार्वजनिक संसाधन का उपयोग करना चाहिए।”
Earlier today I wrote a letter to the PM on the Coronavirus crisis. While I’ve offered him my complete support in dealing with this extraordinary situation, I’ve also shared some of my concerns about the ongoing lockdown. My letter is forwarded with this tweet https://t.co/CjxLnFJTM5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2020
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद देश भर में विभिन्न जगहों पर फँसे मजदूरों में अपने घर पहुँचने की होड़ लग गयी।
दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहरों में फँसे हज़ारों मजदूर वहाँ से पैदल ही यूपी बिहार स्थित अपने घरों के लिए निकल गए। जिससे काफी भयावह स्थिति पैदा हो गयी है। इसी पर टिप्पणी करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार द्वारा उठाये गए लॉकडाउन के फैसले पर सवाल खड़ा किया है।