चीन से फैले कोरोना वायरस ने इस समय पूरे विश्व में पैर पसार लिए है। 4 लाख से ज्यादा लोग इस समय COVID-19 से संक्रमित है। भारत की बात करें तो कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के करीब हो गयी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बेफिजूल घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में कुछ लोगों के मन में यही सवाल है कि अगर उन्हें इस वायरस के लक्षण दिखे तो वह किस तरह से अस्पतालों या डॉक्टर्स के पास जाए? लोगों की इसी समस्या के लिए अपोलो ने एक खास सुविधा जारी (COVID-19 Risk Scan) की है।
Apollo Hospital ने अच्छी पहल करते हुए एक सेल्फ टेस्ट ऑन मोबाइल जारी किया है जिसके जरिए लोग घर बैठे ही जान जायेंगे की कहीं आप इस वायरस से संक्रमित तो नहीं हैं ? Apollo की ये सुविधा आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जायेगी। इस टेस्टिंग एप्लिकेशन को लोगों तक आसानी तक पहुंचाने के लिए Paytm ने भी इस फीचर को अपने साथ जोड़ लिया है। पेटीएम के जरिये आप घर बैठे अपने कोरोना के संक्रमण की जाँच करा सकते है। हालांकि इसके बाद अपनी संतुष्टि के लिए आप डॉक्टर्स की सलाह भी ले सकते है। COVID-19 के संक्रमण का टेस्ट (COVID-19 Risk Scan) आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके जान सकते है।
यहां देखिए आप कैसे कर सकते है Paytm के जरिये कोरोना का टेस्ट-
1. Paytm को शुरू करने के बाद आपको नीचे दिए गए #indiafightcorona ट्रेंड को फॉलो करना होगा। इसके बाद जब आप COVID-19 Risk Scan को खोलेंगे तो आपसे सबसे पहले आपकी भाषा और उम्र के बारे में पूछा जाएगा।
2. इसके बाद आपका जेंडर यानी लिंग पूछा जाएगा। फिर आपके शरीर का तापमान कितना है। क्या आप निम्न में से कोई लक्षण तो नहीं हैं।
3. इसके बाद आपसे एक बार फिर से लक्षणों की जानकारी ली जाएगी। फिर आपकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछी जाएगी। आखिरी में आपसे आपकी पिछली बीमारी के बारे में पूछा जाएगा।
4. सभी जवाब देने के बाद आपको COVID Risk Result मिलेगा। हालांकि, आपको इसमें एकदम सही जानकारी भरनी होगी। खास बात ये है कि Apollo की ये टेस्टिंग सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। जिसके लिए Apollo की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।