एक ही दिन में सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए, लोग बुला रहे है मौत के वायरस को दावत पर

0
417
Bole India: In a single day, forgotten social distancing, people are calling the death virus on a feast

दौसा । कोरोना का संक्रमण देश और प्रदेश में ना फैले, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश मे बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से चिंतित हैं। प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है, वहीं राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को प्रतिदिन एडवाइजरी जारी की जा रही है। वायरस के बारे मे अवगत करवाया जा रहा है। कई जगह राज्य के कुछ इलाकों में, कर्फ़्यू भी लगाया हुआ है ताकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का असर खत्म हो सके, उसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को लोग अभी भी नहीं समझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दौसा कृषि उपज मंडी में आया है जहाँ सब्जियों की दुकानों पर एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों की तादाद में लोग सब्जी बेचने और खरीदने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। बेशक सरकार ने जरूरी चीजों की खरीदारी और बेचने के लिए पूरी छूट दी हुई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि एक जगह भीड़-भाड़ कर दी जाए। लोगो मे खरीदारी करते समय दूरी भी नही रखी जा रही है। जबकि सरकार की गाईड लाइन के अनुसार निश्चित दूरी होना जरूरी है, लेकिन दौसा कृषि उपज मंडी में स्थित सब्जी की दुकानों पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ हो रही है। उन्हें रोकने वाला और टोकने वाला कोई नहीं भी नही है। छूट की अवधि में ये लोग सारे नियमो को दरकिनार कर कोरोना वायरस को न्योता देने के अंदाज में खरीदारी कर रहे हैं।

यह भीड़ कहीं दौसा वासियों के लिए भारी ना पड़ जाए, हालाँकि जरूरतमंदों को लेकर समाजसेवी जनप्रतिनिधि और प्रशासन खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। लोगों को यह समझना चाहिए कि इस तरह एक जगह भीड़-भाड़ करने से वे अपनी खुद की जान के दुश्मन भी बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here