सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना की वजह से कर्फ्यू में बंद आधी से ज्यादा गुलाबी नगरी

0
360

राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार शाम राज्य सरकार ने राजधानी जयपुर के रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक, कोतवाली के संपूर्ण थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा पुलिस थाना गलता गेट, ब्रह्मपुरी और नाहरगढ़ के चारदीवारी के अंदर भी कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। राज्य सरकार का यह फैसला 27 मार्च शाम साढ़े सात बजे से अगले आदेश तक सभी जगह प्रभावी रहेगा।

बता दे गुरूवार को रामगंज इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। जिसके बाद उस मरीज के घर से एक किलोमीटर के दायरे में उसी दिन पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया था। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य सरकार को इस बात की चिंता सता रही थी कि घनी आबादी वाले क्षेत्र चारदीवारी में कोरोना अपने पैर न पसार ले। इसी वजह से राजधानी के संपूर्ण चारदीवारी क्षेत्र में सरकार ने बिना कोई अंतिम तिथि बताये कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी।

कर्फ्यू की घोषणा के बाद सरकार को इस बात की चिंता भी है कि चारदीवारी क्षेत्र में गली मोहल्लों में निवास करने वाले लोगों को रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों की उपलब्धता किस तरह कराई जाए। दरअसल चारदीवारी में आबादी काफी ज्यादा है जो गली मोहल्लों में रहती है। वैसे तो कर्फ्यू के अंदर प्रशासन की तरफ से कुछ समय की छूट मिलती है लेकिन अब यदि ऐसा किया जाता है तो भीड़ जुटेगी और ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की संभावना भी बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here