कोरोना: योगी ने तैयार की टीम-11, लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में यूपी के लोगों का खर्चा भी उठाएगी योगी सरकार

0
356

देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर योगी सरकार हर वो संभव प्रयास कर रही है जिससे इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इसके लिए योगी सरकार द्वारा ज़मीनी स्तर पर कार्यवाही जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाये गए कदम के बीच मुख्यमंत्री योगी अपने राज्य के लोगों का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में रह रहे लोगों का ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर रह रहे यूपी के लोगों को भी हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं।

दैनिक मजदूरी कर बाहर के राज्यों में रोज़ी रोटी चलाने वाले यूपी के लोगों की मदद के लिए सीएम योगी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वहीं पर यूपी के नागरिकों के खाने और रहने की व्यवस्था कराने का निवेदन किया हैं। इसका पूरा खर्चा योगी सरकार की ओर से ही उठाया जाएगा। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने कहा ‘इस संबंध में मेरी महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात हुई है। तीनों मुख्यमंत्रियों ने सकारात्मक ढंग से कहा है कि वे ऐसे लोगों की पूरी मदद करेंगे।

इस संबंध में मुख्य सचिव ने भी विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। ताकि वे सभी लोग यहां आने के बजाए उन्हीं राज्यों में रहें। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लोगों तक विभिन्न सुविधाओं को पहुंचाने के लिए 11 समितियों का गठन किया था। ये समितियां स्वास्थ्य, खाद्यान्न, दूध-सब्जी, दवा, पशुओं के चारे और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने देंगी। इन समितियों को ‘टीम 11’ का नाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here