लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। अब उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता अपने बिलों का ऑनलाइन भुगतान ई-निवारण ऐप के जरिये कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर अथवा https://bit.ly/2UpjQqK लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को कोई भी अतिरिक्त टैक्स नहीं देना होगा।
उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता यूपीपीसीएल की बेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर भी बिल भुगतान के टैब पर बिल का भुगतान कर सकते हैं। शहरी उपभोक्ता सीधे https://bit.ly/2WBPeVB लिंक से सीधे भुगतान कर सकते हैं। वहीं ग्रामीण उपभोक्ता https://uppcl.mpower.in/wss लिंक के जरिये सीधे अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।
किसी भी कठिनाई पर बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता के लिए हेल्पलाइन 1912 भी जारी किया गया है। उपभोक्ताओं को एसएमएस द्वारा भी बिलों के भुगतान का लिंक साझा किया जा रहा है। उपभोक्ता बिल भुगतान की प्रक्रिया को समझने के लिए यूट्यूब लिंक- https://www.youtube.com/watch?v=mIwbf0Mla4I” rel=”nofollow पर उपलब्ध वीडियो ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं।