लापरवाह लोग लॉकडाउन को नही ले रहे गंभीरता से, दो घंटे तक लोगो से भरा रहा बाजार

0
211
Bole India: लापरवाह लोग लॉकडाउन को नही ले रहे गंभीरता से, दो घंटे तक लोगो से भरा रहा बाजार

राजस्थान के दौसा जिले में रेलनगरी के नाम से पहचाने जाने वाले बांदीकुई शहर में सरकार के लॉक डाउन निर्देशों की आज जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। सुबह दो घंटे तक शहर के बाजार खचाखच रहे। लापरवाह लोग हजारों की संख्या में सुबह होते ही सड़कों पर निकल आए और भीड़ में तब्दील हो गए। जिससे सोशल डिस्टेंस का सिद्धांत पूरी तरह विफल हो गया। वहीं इस लापरवाही को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं दिखे। इससे बेहतर गैर जिम्मेदारी एवं लापरवाही का उदाहरण जिले में कोई दूसरा नहीं है।

एक तरफ पूरा देश कोरोनावायरस को लेकर सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन के लोग दिन रात जागकर लोगों की जान बचाने में लगे हैं। वही बांदीकुई के लोग कोरोना वायरस को लेकर कतई गंभीर नहीं है। यहां के हालात ये रहे कि सब्जी मंडी में आम दिनों की भांति लोग भीड़ में दिखाई दिए, तो वही राशन की दुकानों पर कतारें लगी रही। यहां की भीड़ को देख कर ऐसा लग रहा था कि इन्हें सालों से सब्जी नहीं मिली हो। इनके भीतर कोरोना वायरस का जरा भी डर नहीं दिखा। इतना ही नहीं यह लोग खुद के अलावा अन्य नागरिकों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। जबकि प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रह कर सेल्फ आइसोलेशन की जरूरत बता रहे हैं जिससे कि वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। इस समस्या से लड़ने के लिए बड़े-बड़े लोग सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में लापरवाह लोगों की वजह से लोग खतरे में पड़ सकते हैं। जागरूक लोगों का मानना है कि प्रशासन लोगों के साथ सख्ती बरते या जरूरत के सामान के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here