वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लागू किये गए लॉकडाउन का आज दूसरा दिन हैं। इस बीमारी ने आम जनजीवन के साथ भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव डाला है। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और कोरोना के चलते त्रस्त हुई आम जनता को बचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं की। लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा किये गए ये बड़े ऐलान किसानों, मनरेगा मजदूरों और गरीब वर्ग के परिवारों के हित में रहे।
गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीब परिवार के लिए केंद्र सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत डायरेक्ट कैश ट्रांसफर का प्रावधान रहेगा और खाद्द सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। लॉकडाउन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ गांवों में रहने वालों के लिए सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया।
मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ी
ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के तहत मजदूरी करने वालो की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गयी है। जिसके तहत मजदूरों को 20 रुपये के करीब का फायदा होगा। ये फायदा सीधे तौर पर 5 करोड़ मजदूरों को मिलेगा।
जनधन खाताधारक 20 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
महिला जन-धन खाताधारकों को 500 रुपये राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इससे 20 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को अगले तीन महीनों तक 1500 रुपये की किश्त मिलती रहेगी।
उज्जवला स्कीम से मिलेगा फायदा
उज्जवला स्कीम के तहत 8 करोड़ से ज्यादा बीपीएल महिलाओं को इस कठिन समय में तीन महीने तक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत होगा फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किसानों को सीधे तौर पर 2000 रुपये की मदद दी जायेगी। अभी इस योजना के तहत आने वाले किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
डॉक्टर्स को मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर
वायरस के इलाज में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभाने वाले डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी को 50 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा।
Image Source: Tweeted by @PIBMumbai