लॉकडाउन के चलते 5 करोड़ गरीबों को खाना खिलाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, पीएम मोदी की अपील के बाद शुरू हुई मुहीम

0
308

COVID-19 के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन घोषित होने के बाद करोड़ो लोगों की जिम्मेदारी अब भाजपा सरकार पर आ गयी है। ये वही लोग है जिन्हें अपना गुज़ारा करने के लिए दैनिक भत्ते पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन लॉकडाउन के बाद अब ऐसे ही करोड़ो लोगों के घर से बाहर जाने पर अंकुश लग गया हैं। इसी स्थिति को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बात की और ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों के लोगों की मदद करने की अपील की।

जेपी नड्डा के आग्रह पर अब पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ता प्रतिदिन पांच करोड़ जरूरतमंद लोगों के भोजन की जिम्मेदारी उठाएंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से बात करते हुए अपील की थी कि वह गरीब परिवारों की मदद करें। जिसके बाद जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस पर रणनीति तैयार की। देर शाम तक चली इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक 1 भाजपा कार्यकर्ता पर 5 जरूरतमंदों के भोजन की जिम्मेदारी होगी। एक कार्यकर्ता पांच लोगों को प्रतिदिन बना बनाया खाना पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। खास बात ये है कि जेपी नड्डा हर शाम पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक कर इस मुहीम की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान केवल जरुरी सुविधाएँ ही जारी रहेंगी। ऐसे में दैनिक मजदूरी कर रोजी रोटी कमाने वालों को भुखमरी से जूझना न पड़े, इसके लिए सत्तारूढ़ भाजपा हर संभव प्रयास कर रही है।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here