कैबिनेट की मीटिंग में भी दिखा सोशल डिस्टैंसिंग का असर, दूरी बनाकर बैठे पीएम और मंत्री, देखें वीडियो

0
284

COVID-19 यानी कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया हैं। इसके अलावा पीएम मोदी सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी की इस अपील का असर जनता में भी देखने को मिल रहा है। पीएम का ये असर सोशल मीडिया तक ही नहीं बल्कि उनकी कैबिनेट मीटिंग में भी नजर आया। दरअसल हाल ही में कोरोना वायरस से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई।

इस बैठक में हर बार से कुछ अलग देखने को मिला। प्रधानमंत्री आवास पर बुलाई गई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री करीब एक-एक मीटर की दूरी पर बैठे। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए लगभग सभी मंत्रियों ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो भी पोस्ट की और लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील भी की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का जिक्र किया था। इसके अलावा डॉक्टर्स भी लोगों से एक दूसरे से अपील कर रहें है कि वह किसी भी तरह से एक दूसरे के संपर्क में न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here