जयपुर । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी प्रदेश वासियो से अपील की है कि वो कोरोना वायरस से लड़ने में राज्य सरकार की ओर किए जा रहे प्रयासों को गंभीरता से लेते हुए सभी सहयोग करें, इस बीमारी से बचाव का उपाय अपने घरो से बाहर नही निकलकर सहयोग करें। राज्यपाल कलराज मिश्र का कहना है कि कोरोना महामारी से संघर्ष करने और इसका फैलाव रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रेदेश को लॉकडाउन किया गया है। लेकिन कई स्थानों पर लॉकडाउन की उपेक्षा की जा रही है लोगो मे गंभीरता नज़र नही आर ही है। लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जो कि बेहद खतरनाक है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जो जहां है, वो वहीं रहे। अगर हम लॉकडाउन में घर से बाहर जा रहे हैं तो हम घर में कोरोना को लाने का काम कर रहे हैं जो सभी के लिए खतरा है। और हम पुरी दुनिया भर के देशों में देख भी रहे हैं इसिलए आप से मेरी अपील है कि ऐसा करने से परिवार का तो नुकसान होगा ही, राज्य का भी होगा।
राज्यपाल ने अपील की है कि कोरोना के इंफेक्शन की चेन को तोड़ने के लिए हमें अपने अपने घरों में ही रहना चाहिए उन्होंने कहा है कि अगर जनता लॉकडाउन की पालना नहीं करती है तो सरकार को जितनी कड़ाई बरतने की जरूरत है, वो बरतनी चाहिए। कर्फ्यू लगाना पड़ता है तो लगाया जाए। राज्यपाल ने इस संकट की घड़ी में गरीब और वंचित वर्ग के लिए रोजी रोटी के इंतजामों में कोई कमी नहीं आए, इसका पूरा ध्यान रखने की जरूरत बताई है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से खुद पर नियंत्रण रखने की अपील की है। कि घरों से बाहर नहीं निकलें। घर से बाहर निकलना इस समय औचित्यहीन है। सरकार के निर्देश की पालना करके खुद अपने परिवार और राज्य को बचाएं।
Image Source: Tweeted by @KalrajMishra