भारत पर निर्भर है कोरोना का भविष्य, संकट के बीच दुनिया को रास्ता दिखाए भारत: WHO

0
465

कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक माइकल जे रयान ने बड़ा बयान दिया है। एक तरफ जहाँ पूरे विश्व ने कोरोना के सामने घुटने टेक दिए है तो वहीं WHO का मानना है कि भारत वो देश है जो अभी भी इस बीमारी की चपेट से बाहर आकर पूरी दुनिया को रास्ता दिखा सकता हैं। माइकल जे रयान का कहना है कि COVID-19 का असर भविष्य में कैसा रहेगा, ये भारत जैसे बड़ी जंसनाख्या वाले देश की कार्यवाही पर निर्भर करेगा। माइकल ने कहा भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है और इस वायरस का भविष्य बड़ी और घनी आबादी वाले ऐसे ही देश में तय होगा।

रायन ने कहा कि भारत ने दो मूक हत्यारों- स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया है। भारत के पास महामारियों को ख़त्म करने का अनुभव है। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत दुनिया को रास्ता दिखाए जैसा उन्होंने पहले किया है। जब समुदायों और समाजों को जुटाया जाता है, तो कोई भी लक्ष्‍य हासिल किया जा सकता है।

बता दें कि भारत में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार पहुँच गयी है। हालांकि भारत में कोरोना का असर अभी दूसरे चरण में है जबकि चीन अमेरिका और अन्य यूरोपियन देशों में यह तीसरे चरण में दस्तक दे चुका है। ऐसे में जरुरी है कि भारत में इस वायरस को दूसरे चरण में ही रोका जाये । जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने हर संभव तैयारी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here