राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सीएम गहलोत ने 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। कोरोना से लड़ने के लिए गहलोत ने सभी विधायकों से आमजन की मदद करने की अपील की। जिसके बाद नागौर जिले के 6 विधायकों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को पत्र लिखा और अपने विधायक कोष से एक-एक लाख रुपए की राशि से अपने क्षेत्र में आमजन का सहयोग करने की गुजारिश की।
नागौर जिले के सभी 6 विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में मास्क व सेनेटाइजर खरीदकर वितरण करने का आग्रह किया है। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से हर जिले के लिए 10 लाख रुपए की बजट राशि स्वीकृत हुई है। जिसकी मदद से कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। वहीं दूसरी तरफ विधायकों की तरफ से मिली स्वीकृत राशि भी इसी प्रयोजन में काम में ली जाएगी।
बता दें जिन छः विधायकों ने एक-एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है उनमें नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, जायल विधायक मंजू मेघवाल, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, डीडवाना विधायक चेतन डूडी का नाम शामिल है। कलेक्टर का कहना है कि अन्य विधायकों ने भी मौखिक स्वीकृति दी है जो जल्द ही लिखित में मिल जायेगी। कलेक्टर द्वारा इस राशि के इस्तेमाल के लिए कमेटी गठित की गई है।