दिखने लगा लॉकडाउन का असर, कई राज्यों की सीमाएं हुई सील

0
348
Bole India: दिखने लगा लॉकडाउन का असर, कई राज्यों की सीमाएं हुई सील

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अभी तक देशभर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 415 हो गई है। इनमें से देश में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 89 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन की स्थिति देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है और रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। 31 मार्च तक रेल सेवा स्थगित कर दी गई है। लोगों से यह भी कहा गया है कि वे घरों में रहें और जरुरत पड़ने पर बाहर निकलें। सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, लेकिन जो ट्रेनें सेवा रोके जाने से पहले बीच रास्ते में फंस गई हैं, वो सिर्फ अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंच रही हैं। आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री पी वेंकटरमैया ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑल आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 31 मार्च तक अपनी सभी बस सेवाएं रोक दी हैं। हमारी ऑटो और टैंपो चालकों से भी अपील है कि वे इस दौरान सड़क पर गाड़ी न चलाएं और हमारा सहयोग करें।

उत्तर प्रदेश में सोमवार से 16 जिलों में लॉकडाउन लगाए जाने के फैसले के बाद मुरादाबाद में लोगों में अफरातफरी का माहौल दिखा। मुरादाबाद उन 16 जिलों में शामिल है जहां लॉकडाउन किया जाएगा। लोग रात में ही दूध की दुकानों पर दूध लेने पहुंच गए । एक खरीदार का कहना है कि हम एक घंटे से खड़े हैं, लेकिन हमें दूध नहीं मिल रहा है। स्थानीय ट्रेनों के बंद होने और लॉकडाउन के कारण 23 मार्च को मुंबई में समाचार पत्रों का कोई प्रिंट संस्करण नहीं आएगा। डिस्ट्रीब्यूटर्स के मना करने के बाद 23 मार्च को मुंबई में केवल ई-पेपर और ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध रहेगा। लॉकडाउन के तहत उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 16 जिलों में लॉकडाउन रहेगा ।

दिल्ली में 1 मार्च 2020 के बाद विदेश से आए 35000 लोगों की पहचान की गई है। विदेश से लौटे यात्रियों को घर में निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं। गुजरात में 600 साल पुराना भद्र किला, जो अहमदाबाद की स्थापना का प्रतीक है, कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इसके अलावा जनता कर्फ्यू पर भद्रकाली मंदिर भी कोरोना वायरस की वजह से बंद रहा। वहीं गांधी आश्रम महात्मा गांधी की मौत के बाद इतिहास में पहली बार कोरोना की वजह से आज बंद हुआ है।

इटली के रोम से आज सुबह आए 263 भारतीयों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के क्वारनटीन छावला केंद्र में लाया गया है। इनमें 56 महिलाएं और एक बच्चे समेत 207 पुरुष शामिल हैं। इस दल को अगले 14 दिनों तक इस केंद्र में रखा जायेगा और टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर इन्हें रिलीज किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए दिल्ली में घरेलू उड़ानों को सस्पेंड करने की बात कही थी। हालांकि इस पर उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में घरेलू उड़ानें बंद नहीं होंगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान सेवा जारी रहेगी, लॉकडाउन के दौरान निर्माण का काम दिल्ली में बंद होगा। रेस्टोरेंट से टेकअवे और होम डिलिवरी जारी रहेगी। पांच या पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठे नहीं होने दिया जाएगा। टेलीकॉम, सब्जी, राशन, मेडिकल समेत जरूरत की दूकानें खुली रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी ऐसा सीएम अरविन्द केजरीवाल का आदेश हैं।

आज से 31 मार्च तक दिल्ली में लॉकडाउन है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट रहेंगे बंद, डीटीसी की 25 फीसदी बसें चलेगी। दिल्ली की दुकानें, बाजार सब बंद रहेंगे। दिल्ली के बॉर्डर सील रहेंगे, लेकिन दूसरे राज्यों से खाने-पीने के सामान और सब्जी लाने वाले वाहनों को अनुमति होगी सभी फ्लाइट्स बंद, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here