जनता में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई चिंता

0
346

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही हैं। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद भी 23 मार्च तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 400 के पार पहुँच गया। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार के आदेश पर कई राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों को घर से बाहर न निकलने के आदेश दिए गए है। लेकिन 23 मार्च की सुबह से ही इस लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिला। जिसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जाहिर की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से एक बार फिर घरों में रहने की अपील की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘लॉकडाउन को अभी तक कोई गंभीरता से नहीं ले रहे है। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं। निर्देशों का पालन करें। मेरा राज्य सरकारों से अनुरोध है कि वो नियमों और कानून का पालन करवाएं’। गौरतलब है कि मोदी द्वारा देश भर में लागू किये गए जनता कर्फ्यू का समर्थन लोगों ने गंभीरता से किया था। लेकिन इसके बाद से ही लोग घरों से बाहर घूमते दिखाई दिए। जनता कर्फ्यू के बीच पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये लोगों से अपील भी की थी कि कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई काफी लंबी चलने वाली है। जिसके चलते अभी कुछ और दिन अपने घरों में रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here