जनता कर्फ्यू का समर्थन करने वालों का पीएम मोदी ने किया धन्यवाद, कहा ‘यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है’

0
568

कोरोना वायरस को लेकर मची अफरातफरी के बीच रविवार की शाम देश के लगभग हर राज्य में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के बीच शाम 5 बजे लोगों ने इस कर्फ्यू के समर्थन में तालियां बजाकर ऐसे समय में अपनी सेवाएँ देने वालों का अभिवादन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी जनता कर्फ्यू में भागेदारी करके प्रोत्साहित करने वालों का आभार प्रकट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘देशवासियों का बहुत-बहुत आभार। ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।‘

अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने देश की जनता से कहा कि इस बीमारी के खिलाफ ये लड़ाई काफी लंबी चलने वाली है। मोदी ने कहा ‘आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में लोक-डाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here