नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में लोगो को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने कोरोना से पीड़ित लोगों के घरों के बाहर एक खास तरह की नोटिस लिखने का काम शुरू किया है। दिल्ली सरकार ने ये चेतावनी दिल्ली के भीतर स्थित हर उस घर के बाहर लिखी है कि, “यहां के सभी लोग कोविड-19 के कारण क्वारंटीन (एकांतवास) हैं। अगले 15 दिन तक ये न किसी से मिल सकेंगे और न ही इनसे कोई मिलेगा। ये सभी कोरोना संदिग्ध हैं। घर से दूर रहने में ही भलाई है।”
तीन दिन के भीतर दिल्ली में कोरोना के 50 फीसदी मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से घर के बाहर यह बोर्ड लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना संदिग्धों को समाज से अलग रखा जा सके। इनके संपर्क दायरे को रोका जा सके। कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में ये देखने को मिला है कि मरीज अस्पताल से भाग गए। संदिग्धों के संपर्क में आने से सैकड़ों लोगों पर संक्रमण के बादल मंडराने लगे हैं। दिलशाद गार्डन का एल ब्लॉक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। वहां एक कोरोना ग्रस्त महिला ने 70 से ज्यादा लोगों से संपर्क किया, जो सभी इस वक्त क्वारंटीन हैं।
रविवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों ने स्थित कोरोना पीड़ितों के घरों के बाहर इस तरह के बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड पर घर के मालिक का नाम है। क्वारंटीन रहने का समय कब से कब तक है, लिखा है। साथ ही बोर्ड पर ये भी लिखा है कि इस परिवार में कितने लोग क्वारंटीन पर हैं।