प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश इस समय जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है। भीड़ भाड़ वाले इलाके भी इस समय पूरी तरह से लॉकडाउन है। सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन किया जायेगा। जनता कर्फ्यू के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर लोगों से घरों में ही रहने और जनता के लिए लागू किये गए इस कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
इस दौरान पीएम मोदी ने साल 2002 में इंग्लैंड में खेली गयी नेटवेस्ट ट्रॉफी में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की पारी का भी उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस से उसी तरह लड़ना है जिस तरह नेटवेस्ट ट्रॉफी- 2002 में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड से लड़ाई की थी और बेहतरीन साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने आने वाले कुछ दिनों तक किसी भी तरह की यात्रा न करने के लिए कहा है। मोदी ने जनता से अपील की है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक वह जहाँ है वहीं रहें।