जनता कर्फ्यू के बीच पीएम मोदी का ट्वीट, ‘कोरोना के खिलाफ अभियान का हिस्सा बन इस लड़ाई को सफल बनायें’

0
1075

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश इस समय जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है। भीड़ भाड़ वाले इलाके भी इस समय पूरी तरह से लॉकडाउन है। सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन किया जायेगा। जनता कर्फ्यू के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर लोगों से घरों में ही रहने और जनता के लिए लागू किये गए इस कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने साल 2002 में इंग्लैंड में खेली गयी नेटवेस्ट ट्रॉफी में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की पारी का भी उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस से उसी तरह लड़ना है जिस तरह नेटवेस्ट ट्रॉफी- 2002 में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड से लड़ाई की थी और बेहतरीन साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने आने वाले कुछ दिनों तक किसी भी तरह की यात्रा न करने के लिए कहा है। मोदी ने जनता से अपील की है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक वह जहाँ है वहीं रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here