मुम्बई | यस बैंक में हुए घोटाले के संबंध में संकट के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब एस्सेल ग्रुप के चैयरमैन सुभाष चंद्रा से पूछताछ करने का प्लान बना रही है। इसी संबंध में सुभाष चंद्रा शनिवार को मुंबई स्थित ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। जहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में पूछताछ की जाएगी। जबकि जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल शुक्रवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुँच गए थे।
यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस के सिलसिले में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक बालार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में पीएमएलए के तहत दर्ज केस में जांच अधिकारी ने जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल का बयान दर्ज किया है। दरअसल जेट एयरवेज के ऊपर संकट से जूझ रहे यस बैंक का 550 करोड़ रुपये कर्ज है। उस बाबत केंद्रीय जांच एजेंसी ने नरेश गोयल के खिलाफ 18 मार्च को समन जारी किया था, लेकिन रिश्तेदार की तबीयत खराब होने की वजह से वो पेश नहीं हुए थे।
आपको बता दें कि यस बैंक के संकट मामलें में वित्त मंत्रालय काफी सक्रिय नजर आ रहा है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यस बैंक का संकट जल्द ही खत्म हो सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के प्रमुख रजनीश कुमार ने पहले ही यस बैंक की 49 फीसद हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान कर दिया था।