अयोध्या में रामनवमी मेला पर प्रतिबंध, श्रद्धालुओं के अयोध्या प्रवेश पर रोक

0
306

अयोध्या | कोरोना वायरस से देश भर में दहशत का माहौल है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार भी बचाव को लेकर हर सम्भव कदम उठा रही है। इस दौरान सरकार ने अयोध्या में होने वाले रामनवमी मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब आगामी 2 अप्रैल तक श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश नही करने दिया जाएगा। अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर के इसकी जानकारी दी है। वहीं, अयोध्या के रामनवमी मेले पर भी संकट के बादल मंडराते देख शनिवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आवास पर गोपनीय बैठक की गई।

रामनवमी मेले पर प्रतिबंध लगाते हुगी जिला प्रशासन ने निम्न एडवाइजरी जारी की है-

  1. अयोध्या में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है, 2 अप्रैल तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
  2. अयोध्या जनपद के समस्त होटल धर्मशाला लॉज में यात्री निवास में 2 अप्रैल तक कोई भी बुकिंग नहीं होगी।
  3. बाहर से आ रहे श्रद्धालु और दर्शनार्थियों को अयोध्या जनपद के बॉर्डर पर ही रोक वापस कर दिया जाएगा।
  4. सरयू नदी में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। 2 अप्रैल तक सरयू में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगाया है।

    Image Source: Tweeted by @dmayodhya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here