कोरोना वायरस अपडेट: अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर करेंगे सर्वे

0
270

जयपुर । कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से आमजन को बचाने के लिए आज शिक्षा विभाग के कर्मचारी जिले में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं। हालांकि शिक्षक दबी जुबान में इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसके लिए जिले में 9 प्रभारी अधिकारी लगाए गए है जो इस काम की मॉनिटरिंग करेंगे।

सर्वे कर रहे कर्मचारी आमजन को जागरूक करेंगे और यह बताएंगे कि बाहर से आने वाला व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नहीं घूमे और घर पर ही रहें। अपनी स्क्रीनिंग निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में कराए। सर्वे में यह भी बताना होगा कि इस अवधि में अपने दोस्तों, रिश्तेदार को नहीं बुलाएं। दुकानों और अन्य स्टोर पर आवश्यक रूप से हेण्ड सेनेटाइजर रखा जाए।

समस्त प्रभारी अधिकारी अपने आवंटित क्षेत्र में आज घर-घर सर्वे करवाएंगे। सर्वे में संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों की सूचना फील्ड से तुरन्त संबंधित एसडीएम/तहसीलदार/ विकास अधिकारी को उनके द्वारा बनाए गए कन्ट्रोल रूम पर दी जाएगी। इसके लिए प्रभारी अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र में कार्यरत समस्त शैक्षिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों को गली-मौहल्ला वार्ड के अनुसार आवंटित किया है।

शहर/गांव का नाम, कॉलोनी, वार्ड, गली, मकान नंबर, मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर, घर में कुल सदस्य, सर्वेकर्ता का नाम, पद और पदस्थान स्थान लिखना होगा। इसमें 4 प्रश्न पूछे जाएंगे। पिछले 15 दिन में कौन बाहर से आया, किसने बाहर की यात्रा की, किस सदस्य को सर्दी,खांसी, जुकाम,सिर दर्द है, बाहरी व्यक्ति/ रिश्तेदार आकर ठहरा हुआ है तो उसकी भी जानकारी देनी है। इन सभी के नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और स्थान बताने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here