कोरोना: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 35 लाख मजदूरों तो तुरंत दिए जाएंगे 1000 रूपये

0
310

कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस समय सरकार के पास हर ज़रूरी चीज़ का भरपूर स्टॉक है। ऐसे में कोरोना के चलते किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं हैं। साथ ही सीएम योगी ने लोगों से अफवाहों से भी दूर रहने की अपील की है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के 20.37 लाख श्रमिकों सभी को अपनी रोजाना की जरूरतें पूरी करने के लिए 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल को मुफ्त मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा हमने प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। इस वायरस से घबराने की नहीं, चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है। हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाए गए ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करना चाहिए। राज्य की सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवाएं कल बंद रहेंगी। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आकडां 250 के पार पहुँच गया है। जबकि इस वायरस से 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरे विश्व में इस समय 2 लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। यूपी में 23 नए मामले सामने आए हैं जिसकी पुष्टि खुद सीएम योगी ने की है।

Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here