कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है योगी सरकार, लखनऊ, नोएडा और कानपुर को सेनिटाइज करने का आदेश

0
428

लखनऊ | प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस से बड़ी सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अति संदिग्ध शहरों लखनऊ, कानपुर और नोएडा को सेनिटाइज करने का फरमान जारी किया है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों सहित राज्य की सीमा पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के भीतर सभी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों को स्थगित करने और मॉल्स को 2 अप्रैल 2020 तक बंद करने के भी निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या 10 तक सीमित रखने का प्रयास हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों तथा कॉलेजों के प्रिंसिपल तथा प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि 2 अप्रैल, 2020 तक शिक्षक और नॉन-टीचिंग स्टाफ भी विद्यालय नहीं आएंगे। सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी न होने पाए। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला और जनता दर्शन का आयोजन 2 अप्रैल, 2020 तक स्थगित रहेगा। सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिये गए हैं कि केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाए कि जहां तक सम्भव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए। पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक पेट्रोलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा है कि 5 से 7 लोग से अधिक कहीं इकट्ठा न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here