सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना के खिलाफ जिलों के वरिष्ठ अधिकारियो को दिए प्रभावी रोकथाम के निर्देश

0
341

जयपुर । राजस्थान की गहलोत सरकार कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है। इसी को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत सीएमओ ने शुक्रवार को जिला कलेक्टरों और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करके विशेष बैठक ली है और कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रभावी प्रयासों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलों में वाइरस से संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पर भी चर्चा की, उन्होने विधायकों को भी विशेष निर्देश दिए हैं। बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा भी मौजूद रहे। जयपुर और भीलवाड़ा कलेक्टर को 24 घंटे अपने जिले में काम करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि स्थिति गंभीर ना हो। रघु शर्मा ने कहा कि कुल मिला के जो गहलोत सरकार ने कोरोना को देखते हुये डिसिजन लिए हैं उनको अमल में लाना जिलों की ज़िम्मेदारी है।

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप है, वहीं बाहर से आने वाले हर या​त्री पर संदिग्ध नजर रखी जा रही है, थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। दरअसल पिछले दिनो 5 मेडिकल छात्र जो कजाकिस्तान से आए थे, उनकी जानकारी भी जिला प्रशासन को नहीं थी, इसी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बोला कि ये लापरवाही बिलकुल नहीं चलेगी, कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए सीएम गहलोत हर रोज बैठक ले रहे हैं। आज भी सीएम गहलोत ने सी एम ओ में जिला कलेक्टरों और एस पी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पहले मैंने हाथों को सेनेटाइज किया। यह जानकारी सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी। पत्रकारों को अवगत कराते हुये, चिकित्सक डॉ मंत्री रघु शर्मा ने कहा भारत सरकार और राज्य सरकार का यही है कि देश में कम से कम वाइरस का असर पड़े, हर ज़िले में जाँच की व्यवस्था हो, और हर जिले में मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग अधिक किया जाये।

Image Source: Tweeted by @ashokgehlot51

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here