Coronavirus के चलते 31 मार्च तक 155 ट्रेनें हुई रद, रेलवे यात्रियों को वापस करेगा पूरा पैसा

0
347

भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते 84 और ट्रेनें रद कर दी हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेनें 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रद की गई हैं। अब तक रद की गई ट्रेनों की संख्या 155 पहुंच गई है। इसके साथ ही रद की गई ट्रेनों के यात्रियों को पहले ही सूचित किया जा चुका है। वहीं सभी यात्रियों को कोई कैंसिलेशन भी चार्ज नहीं देना होगा उनका 100 फीसद अमाउंट वापस कर दिया जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों ने इन 155 ट्रेनों के टिकट की बुकिंग पहले ही करवा दी थी, उनको ट्रेन के रद होने की सूचना व्यक्तिगत तौर पर दी जा चुकी है। यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा, उन्हें 100 फीसद रिफंड वापस किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय ट्रांस्पोर्टरों द्वारा जोनल हेडक्वार्टर्स को कैटरिगं स्टाफ के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि किसी कर्मचारी को बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में समस्या हो रही है तो उन्हें खाने से दूर रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here