राजस्थान में अब शादी समारोह पर भारी पड़ा वायरस, कैंसिल हो रही बुकिंग

0
313

जयपुर । कोरोना का कहर जन-जीवन को प्रभावित कर रहा है। कोरोना वायरस को हराने के लिये राजस्थान सरकार हर सम्भव उचित कदम लगातार उठा रही है। लेकिन अब राज्य में कोरोना के चलते शादी की धूम धाम से नही कर पाएंगे। अब सभी मैरिज गार्डनों में शादी की बुकिंग रद्द कर दी गई है। दरअसल अब शादी समारोह में 50 से अधिक बाराती और रिश्तेदार शामिल नहीं हो सकते हैं। चूँकि राज्य में धारा 144, 31 मार्च तक जारी कर रखी है, और अगर शादी समारोह आयोजित करना है तो लिखित में प्रमाण पत्र देना होगा कि कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नही होंगे उसके बाद ही मैरिज गार्डन मिलेगा। उसके लिए भी नजदीकी पुलिस कार्यालय से भी निर्देश जारी करवाने होंगे।

अब इसका असर शादी समारोह पर भी नजर आ रहा है। राजस्थान मैरिज गार्डन एसोसिएशन ने मैरिज गार्डन बुक कराने वालों को एडवायजरी जारी की है जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि या तो शादी समारोह को स्थगित कर दें या फिर 50 से अधिक व्यक्तियों को ना बुलायें। जयपुर सहित राजस्थान के करीब 25 हजार मैरिज गार्डन को लेकर राजस्थान मैरीज गार्डन एसोसिएशन ने गुरुवार को एडवायजरी जारी की है। सभी मैरिज गार्डन की ओर से शादी समारोह के लिये मैरीज गार्डन बुक कराने वालों को एडवायजरी जारी की है। 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकंगे इसके लिए आश्वत करें नही तो बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here