भक्त और भगवान के बीच कोरोना का साया, मेहंदी पुर बालाजी मन्दिर के पट किए बंद

0
688

दौसा । कोरोना वायरस जिसके चलते मेहंदीपुर बालाजी के इतिहास में पहली बार बालाजी मंदिर के पट भगवान के दर्शनों के लिए बंद करने पड़े हैं, यह निर्णय जनहित के लिए लिया गया है। मेहंदीपुर बालाजी के पट बंद रहने की सूचना बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को ही जारी कर दी थी बालाजी की संध्या आरती के दौरान मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए बालाजी मंदिर को बंद रखने की घोषणा कर दी थी जिन श्रद्धालुओं को इस संबंध में पता चल गया, वे तो रात को ही घरों को लौटना शुरू हो गए। लेकिन हजारों श्रद्धालुओं को बालाजी के पट बंद रहने के बारे में जानकारी नहीं थी। ऐसे में देश के अनेक भागों से बड़ी तादात में श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे। बालाजी की प्रातःकाल आरती के बाद शुरू में तो मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए कुछ देर के लिए बालाजी के पट खोल दिए। लेकिन भीड़ को बढ़ता देख मंदिर ट्रस्ट को पट बंद करने पड़े।

श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने के लिए कतारों के रास्ते पर चैनल गेट लगा दिया। इस दौरान अनेकों श्रद्धालु बालाजी मंदिर के आसपास बालाजी दर्शन की आस में भटकते रहे। वहीं कुछ श्रद्धालु मंदिर की चौखट पर प्रार्थना कर लौट रहे थे। लेकिन कोरोना वाइरस की दहशत में भक्त और भगवान का मिलन होने से रोक दीया है।सीकराय तहसीलदार चिरंजी लाल शर्मा ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में मौजूद श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के चलते घरों को लौटने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here