कोरोना वायरस के चलते इस वक्त सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्कूल, स्विमिंग पूल और पार्क आदि सभी जगहों को बंद करने के आदेश आए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इन जगहों पर लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं, साथ ही मुंबई में इसके चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है ऐसे में सरकार और बीएमसी ने खास निर्देश दिए हैं। संक्रमण से बचाव के लिए मुंबई में भी जिम, क्लब, शॉपिंग मॉल और स्वीमिंग पूल जैसी ज्यादातर जगहों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। 31 मार्च तक मुंबई में टेलिविजन के साथ-साथ फिल्मों की भी शूटिंग को रोक दिया गया है। इस आदेश के बीच अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को हाल ही में एक जिम से लौटते देखा गया था। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को एंटी ग्रेविटी क्लब की जिम में देखा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए बीएमसी ने कथित तौर पर जिम को सील कर दिया है। अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने एंटी ग्रेविटी क्लब की जिम में दो घंटे बिताए थे। कहा जा रहा है कि मुंबई में बंद के आदेश के बावजूद इस जिम को शाहिद के लिए खोला गया था।
अब इस पर कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने इस जिम को सील कर दिया है। वहीं कोरोना के संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की काफी आलोचना हो रही है। पूरे मामले पर एंटी ग्रेविटी क्लब के संचालक युधिष्ठिर जयसिंह ने भी अपनी सफाई पेश की है। जयसिंह का कहना है कि शाहिद कपूर उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। उनका कहना है कि शाहिद सिर्फ उनसे मिलने के लिए जिम में आए थे। इस दौरान जिम को खोलने की बात को उन्होंने नकार दिया है जयसिंह का कहना है कि शाहिद के कुछ इक्विपमेंट्स जिम में उनके पास रखे हुए थे। जिसे लेने शाहिद उनके पास आए थे। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार जिम को पूरी तरह से बंद रखा गया है। रिपोर्ट में एच-वेस्ट वार्ड के सहायक नगर आयुक्त, विनायक विस्पुते के हवाले से कहा गया है कि किसी के लिए भी जिम के एक हिस्से को खुले रखना गलत था’ उनका कहना है कि ‘यदि व्यायामशालाएं राज्य के निर्देशों का पालन नहीं करती हैं, तो उन पर संबंधित धाराओं के तहत केस किया जाएगा और उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे’