अशोक गहलोत की सरकार प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सीएम गहलोत ने लोगों से इस अभियान में उनके साथ सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार को अलग-अलग धर्मगुरुओं, समुदाय और समाज से जुड़े प्रतिनिधियों और विपक्षी दलों के नेताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग की अपील की है।
सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को सीमित करना होगा। ऐसा करकर ही लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। गहलोत ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में स्तिथि नियंत्रण में है लेकिन आने वाले दो-तीन सप्ताह काफी अहम होंगे जिनमें हमें लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रखना होगा। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार कर्फ्यू नहीं लगा रही है लेकिन लोगों को ऐसा व्यवहार करना होगा जैसे कि कर्फ्यू ही लगा हो।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता को अगले 15-20 दिन तक सामाजिक व्यवहार कम रखना होगा और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना होगा। यदि हम ऐसा कर पाने में सफल होते हैं तो कोरोना के संक्रमण को कम करने में सफल हो सकते हैं और इस बीमारी से जीतने में भी मदद मिल सकती है। गहलोत ने कहा कि लोग कर्फ्यू जैसा व्यवहार करें ताकि धार्मिक स्थल पर ताला नहीं लगे। सीएम ने धर्मगुरू और समाजों के पदाधिकारी से ऐसा माहौल बनाने का आग्रह किया।