दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस के डर ने सभी को हिला कर रखा हुआ है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए भारत में भी राज्य सरकारें अपने-अपने लेवल पर काफी प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई ने बड़ा निर्णय लेते हुए बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे विधार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारियों और परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को सूचना भेजी है।
बोर्ड ने निर्णय लिया है कि परीक्षाओं में अब दो विद्यार्थियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी अनिवार्य होगी। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा कक्ष छोटे हैं या कम हैं तो उन्हें अन्य कक्षों में भी बिठाया जा सकता है। बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में इस प्रकार की समस्या है वह पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, प्रयोगशाला अदि में स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था करें। यही नहीं परीक्षा कक्ष में अब दो की जगह एक ही वीक्षक मौजूद होगा।
शिक्षा बोर्ड ने निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान वीक्षण पर्यवेक्षण कार्य में सभी स्टाफ को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजर और हैंडवॉश की व्यवस्था भी करनी होगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों, शौचालय आदि को प्रतिदिन साफ करवाना होगा और डस्टबीन भी रखने होंगे। यदि किसी स्टूडेंट को खांसी, जुकाम आदि है तो उसे परीक्षा केन्द्र पर ही फेस मास्क, रुमाल, टिशु पेपर आदि उपलब्ध करवाने होंगे और बाद में डिस्पोज भी कराना होगा।