जयपुर जिले के सांगानेर में गोवेर्धन नगर स्तिथ ‘फोकस अकेडमी एंड एजुकेशन सेंटर’ के अंतर्गत संचालित आरकेसीएल मान्यता प्राप्त संस्थान ‘कृष्णा कंप्यूटर’ पर महिला आयोग द्वारा आवंटित निःशुल्क कम्यूटर कक्षाओं का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बीजेपी नेता और वार्ड 36 के पार्षद नवरतन नराणियां भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नवरतन नराणियां के पहुंचने पर संस्था के स्टाफ सदस्यों ने उनका माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
स्वागत के बाद नवरतन नराणियां जी ने फीता काटकर निःशुल्क कक्षाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर वे सभी छात्राएं भी मौजूद रहीं जिनका महिला आयोग राजस्थान द्वारा निःशुल्क कम्यूटर शिक्षा योजना में चयन हुआ है। सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि का मार्दर्शन प्राप्त हुआ। संस्था संचालक कृष्ण अवतार अग्रवाल के मुताबिक महिला आयोग द्वारा संसथान को कुल 22 सीटें आवंटित की गई हैं जिन्हें 1 अप्रैल 2020 से नियमित तौर पर शुरू कर दिया जायेगा।
कोरोना की वजह से 31 मार्च तक स्थगित हैं कक्षाएं
अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सभी संस्थानों को बंद करने की अपील की है। जिसकी वजह से निःशुल्क कंप्यूटर कक्षाएं अब अप्रैल में ही शुरू की जायेंगी। इस कार्यक्रम में कृष्णा कंप्यूटर संचालक कृष्ण अवतार अग्रवाल, फोकस अकेडमी संचालक अरविंद गुर्जर और रवि आचार्य, स्वंतत्र पत्रकार और आईटी ट्रेनर आकाश अग्रवाल और टेक्निकल एक्सपर्ट पियूष जांगिड़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।