जयपुर जिले के नजदीक चाकसू के शील की डूंगरी स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार अलसुबह से ही भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माता को पुआ, पुड़ी, राबडी, दही, रोटी आदि ठंडे पकवानों का भोग लगाया। मेले को लेकर पुलिस, प्रशासन सहित मन्दिर समिति ने सभी तैयारियां पहले से ही कर चुके थे। मन्दिर प्रशासन की ओर से मन्दिर परिसर में रंग रोगन कर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है और नगर पालिका की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, विश्राम सहित छाया-पानी की व्यवस्था की गई है। यातायात को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बेरिकेट्स लगाएं गए हैं।
प्रशासन की ओर से चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जाब्ता लगाकर टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात की हैं। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि कोरोना को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। मेले परिसर में स्प्रे करवाया गया है और बीमारी से बचने व उपचार के लिए बैनर पोस्टर जगह-जगह लगाए गए है। मेडिकल टीम तैनात की गई है। गौरतलब है कि शील की डूंगरी स्थित शीतला माता मंदिर मेले में आस-पास सहित दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताके दरबार में ढोक लगाकर मन्नते मांगते है और ठंडे पकवानों का भोग लगाते है। मेले में विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में बैठकें होती है, जिनमें समाज सुधार के निर्णय लिए जाते हैं। मेले के माध्यम से दूर-दूर के रिश्तेदारों को आपस में मिलने का मौका मिलता है। इस दौरान मेला स्थल पर अस्थायी दुकानें, झूले, सर्कस व विभिन्न स्टालें आदि भी सजी नजर आई।