मायानगरी मुंबई को कभी ना थमने वाला शहर कहा जाता है। लेकिन कोरोना जैसे खतरनाक वायरस ने इस महानगरी की रफ्तार भी रोक दी है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया के बाद मुंबई शहर भी मानो थम सा गया है। रविवार को कई बड़े फिल्म प्रॉड्यूसर्स ने मीटिंग कर आगमी 31 मार्च गुरूवार तक मुंबई में सभी फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज़ की शूटिंग रोकने का फैसला किया है।
NO shootings from 19 to 31 March 2020: Producers Guild of India… OFFICIAL statement… #CoronaVirus #COVID19 pic.twitter.com/coQHLPlAvy
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2020
इस मीटिंग में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (ईएमपीपीए), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (ईएफटीडीए) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज (एफडब्लूआईसीई) समेत कई एसोसिएशन्स के प्रमुखों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला लिया है।
ALL shootings to come to a halt from 19 to 31 March 2020… OFFICIAL statement… #CoronaVirus #COVID19 pic.twitter.com/GGxEcdiogr
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2020
ईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि, “फिल्म एवं मनोरंजन जगत के सभी प्रमुख प्रतिनिधी रविवार को बैठक के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक सभी शूटिंग के प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके आगे का फैसला वे जल्द ही हालातों को मद्देनजर रखते हुए लोगों के हित में ही लेंगे।