कोरोना को लेकर साथ आए SAARC देश, पीएम मोदी ने इमरजेंसी फंड के लिए 1 करोड़ डॉलर का दिया ऑफर

0
372

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से पार पाने के लिए विशाल स्तर पर तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए पीएम मोदी ने सार्क देशों को साथ लाकर एक बड़ी पहल की शुरुआत की है। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (SAARC) देशों से चर्चा की। इस चर्चा में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली शामिल रहे।

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए सार्क देशों से कोरोना वायरस के खिलाफ साथ लड़ने की अपील की थी। जिसके बाद ये सभी देश एक साथ इस बीमारी से लड़ने के लिए आगे आए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के लिए बड़ी पहल करते हुए कहा कि मैं COVID-19 इमरजेंसी फंड का प्रस्ताव करता हूं। यह स्वैच्छिक योगदान पर आधारित होगा और भारत इस कोष के लिये 1 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक पेशकश से शुरूआत कर सकता है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा हमने वायरस के संभावित वाहक की बेहतर ढंग से पहचान करने के लिये रोग निगरानी पोर्टल बनाया है, दक्षेस देशों के साथ रोग निगरानी सॉफ्टवेयर साझा कर सकते हैं। भारत में हम डाक्टरों, विशेषज्ञों के त्वरित प्रतिक्रिया दल और जांच संबंधी किट को जोड़ रहे हैं, वे तैनाती के लिये तैयार रहें।

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here