अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में गिरावट होने के बाद भी जनता तक इसका लाभ ना पहुँचने पर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

0
938

नई दिल्‍ली । अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भी देश मे पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तीखा जुबानी हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये कहा कि, -“तीन दिन पहले ही मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय से निवेदन किया था कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेल के दामों में गिरावट का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाए और पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएं। लेकिन इस सलाह को मानने की बजाय ईंधन पर एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ा दी।”

अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक वीडियो भी अटैच किया है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेल कीमतों में भारी गिरावट से जुड़ी एक रिपोर्टर के सवाल से कथित तौर पर बचती दिख रही हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी कर दी थी। जिससे उसे अब 39 हज़ार करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्‍व प्राप्‍त होगा। साल 2014-15 की तरह ही इस बार भी सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेल कीमतों में भारी गिरावट का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुँचने दिया है।

सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले भी ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘‘पीएमओ इंडिया, जब आप एक चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे थे उस समय आप वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई 35 प्रतिशत की गिरावट को नहीं देख पाए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here