जहानाबाद । बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना में लगातार अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिलने पर जहानाबाद जिलाधिकारी द्वारा मोदनगंज प्रखंड के अंतर्गत देवरा पंचायत में औचक निरीक्षण किया गया। डीएम की इस औचक जांच में हर घर नल का जल एवं पक्की नाली गली योजना के कार्य में गुणवत्ता में काफी कमी पाई गई। कई जगहों पर पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया था। नल का कनेक्शन भी ठीक से नहीं किया गया था। योजना के नाम पर अवैध रूप से ज्यादा पैसे की भी निकासी कर ली गई थी।
इस अनियमितता को देखकर डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत के वार्ड सदस्य तथा पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ-ही-साथ, प्रधानमंत्री आवास योजना में भी कार्य की खराब गुणवत्ता का पाया जाना, आवास योजना से अवैध रुप से आवंटन की निकासी की अनियमितता का पाया जाना एवं राशि की उपयोग उपयोगिता एवं सही लाभुक को आवास योजना का लाभ नहीं प्राप्त होने के कारण आवास सहायक पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है। इसके साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मोदनगंज, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव तथा वार्ड सदस्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित कनीय अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोदनगंज, पंचायत सचिव तथा वार्ड सदस्य पर अनियमितता बरतने के लिए दंडात्मक एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।