लखनऊ । कनाडा की एक महिला डॉक्टर बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है। महिला को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
भारत ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी देशों के वीजा को निलंबित कर दिया है। देश भर में अब-तक 60 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। भारत के साथ ही अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों में भी कोरोना बड़ी तेज़ी से पैर पसार रहा है। अमेरिका ने एक महीने के लिए ब्रिटेन छोड़ पूरे यूरोप की यात्रा पर रोक लगा दी है। अमेरिका के 30 से ज्यादा राज्य इससे प्रभावित हो गए हैं। इसके चलते कई राज्यों ने इमरजेंसी भी घोषित कर दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही उसने इसके खतरनाक स्तर पर प्रसार और गंभीरता और इसे रोक पाने में असमर्थता पर गंभीर चिंता जताई है। WHO ने चीन के बाहर कोरोना वायरस (COVID-19) के 4,596 नए मामले दर्ज किए हैं। इससे अभी तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 37,371 हो गई है। और मरने वालों की संख्या 1,130 हो गई है।