राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना था। इस पेशी के पहले ही काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर शरद पवार के ऊपर प्रतिशोधात्मक कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। राहुल गाँधी ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि- ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पवार के खिलाफ हो रही कार्रवाई से अवसरवाद की बू आती है।’
आपको बता दें कि शरद पवार के ऊपर महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में घोटाले का आरोप है। पवार के ऊपर लगे मनी लांड्रिंग के मामलें में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था। उस केस में शरद पवार पर 25 हज़ार करोड़ रुपये की धाँधली का आरोप लगा है। वो 27 सितम्बर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के आगे पेश हुए। उस दौरान निदेशालय के आस पास धारा 144 भी लगी रही।
लेकिन इस पेशी के पूर्व ही काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर के शरद पवार का पक्ष लेते हुए सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र चुनाव के ठीक पहले शरद पवार पर इस तरह की कार्यवाही सिर्फ़ प्रतिशोध की भावना से कर रही है।