बिहार में कोरोना ने दी दस्तक, एक संदिग्ध मरीज PMCH में भर्ती

0
441

बिहार । कोरोना वायरस पूरी दुनिया से होते हुए अब बिहार में भी दस्तक दे चुका है। कोरोना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज को पटना PMCH में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस ने क़रीब 60 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बिहार में कोरोना वायरस की आहट से सरकारी अमला पूरी तरह चौकन्ना हो चुका है। पटना PMCH में 28 बेडों का एक अलग वार्ड बनाया गया है। इसी वार्ड में संक्रमित व्यक्ति का इलाज बड़े चिकित्सकों की देख-रेख में किया जा रहा है।

बताते चलें कि चीन से फैले कोरोना वायरस (covid-19) को अब WHO ने भी एक महामारी का दर्जा दे दिया है। इस वायरस से चीन समेत दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। इसकी भयावहता को देखते हुए चीन सहित कई देशों में इमर्जेन्सी घोषित कर दी गई है। बिहार में इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार पूरे दल-बल के साथ पटना PMCH पहुंच गए और जांच से जुड़े डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, पूरे PMCH में जरुरी एहतियात बरतने को कहा ताकि दूसरे लोग इस वायरस के चपेट में आने से बचें। गौरतलब है कि नया चीनी कोरोना वायरस सार्स वायरस की तरह होता है। इसके संक्रमण से नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। एक्सपर्ट की माने तो सावधानी से इस वायरस से बचा जा सकता है। इसकी भयावहता को देखते हुए इसके पहले की बहुत देर हो जाय बिहार सरकार को भी युद्ध-स्तर पर इससे बचाव के उपाय पर ध्यान देने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here