अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रैफ़िक पुलिस ने एक नई पहल की। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर के छत्तीस ट्रैफ़िक पॉइंट पर 138 महिला ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों ने यातायात व्यवस्था संभाली। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया। साथ ही उनके द्वारा ट्रेफिक नियमों की भी जानकारी दी गयी। बता दें कि इससे पहले महिला पुलिस कर्मियों को छुट्टी दे दी जाती थी लेकिन इस बार महिला पुलिस कर्मियों ने छुट्टी लेने के बजाय अपनी ड्यूटी करने की मांग रखी। इसी को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने महिला ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों को जयपुर शहर के मुख्य पॉइंट पर यातायात व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी सौंप दी।
साथ ही आज दोपहर में 140 पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। जयपुर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश बोले कि दोपहर एक बजे चैंबर भवन में विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर साल 2019 मे सराहनीय व उत्कूष्ट कार्य करने वाली 140 महिला पुलिस कर्मियों व अफसरों को प्रशस्ति पत्र चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा, उन्ही के कहे अनुसार दोपहर बाद सभी महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
महिला दिवस के अवसर पर रेलवे के द्वारा अजमेर-आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी में महिला पुलिस कर्मी तैनात की गयी। जयपुर डीआरएम मंजूसा जैन ने बताया कि आज भी इस ट्रेन में जयपुर से अजमेर और अजमेर से जयपुर के बीच सीनियर एएलपी ने ट्रेन दौड़ायी व संचालन में मुख्य भूमिका निभाई।