दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी गूगल ने अपने वॉयस असिस्टेंट प्रोडक्ट गूगल असिस्टेंट में एक नया फीचर जोड़ दिया है, ये फीचर काफी कमाल का है। इस नए फीचर को रीड आउट लाउड नाम दिया गया है। इस फीचर के आने से गूगल असिस्टेंट अब और भी ज्यादा इंटेलीजेंट हो गया है। नए फीचर को दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इस फीचर की मदद से कोई भी अपनी भाषाओं में वेबपेज, न्यूज स्टोरी और ब्लॉग सुन पायेगा। अब यूज़र को वेबपेज, न्यूज स्टोरी और ब्लॉग को पढ़ना नहीं पड़ेगा क्योंकि गूगल असिस्टेंट अपने यूज़र को ये सब खुद पढ़ कर सुनाएगा।
इस खास फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको “हे गूगल, रीड दिस पेज” या “हे गूगल, रीड इट” कहना होगा। यह कमांड सुनते ही गूगल वेबपेज के कंटेंट को पढ़ना शुरू कर देगा। आप अपने हिसाब से इसकी आवाज को एडजस्ट भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये पेज पढ़ते-पढ़ते उसे ऑटोमैटिकली स्क्रॉल भी करेगा और पढ़े जा चुके शब्दों को हाईलाइट करता जाएगा। गूगल असिस्टेंट का यह नया फीचर 42 स्थानीय भाषा को सपोर्ट करता है।