बिलासपुर । भारत में हर रोज कई सड़क हादसे होते हैं, लेकिन इन हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। हाल ही में हरियाणा की सरकार ने सड़क के गढ़ों को भरने के लिए एक योजना चलाई थी, वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी कुछ ऐसा ही शुरू किया गया है।
जी हाँ, बिलासपुर में सड़क हादसों को रोकने के लिए यमराज का सहारा लिया जा रहा है और यमराज सभी चिन्हित ब्लैक सपाट में जाकर लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में बताएगा। यमराज के साथ चित्रगुप्त भी रहेगा। सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा है, असल में ये यमराज और चित्रगुप्त असली के नहीं बल्कि ट्राफिक पुलिस के जवान बनेंगे। दरअसल, हाल ही में डीजी डीएम अवस्थी ने प्रदेश के सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली और लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने दुर्घटनाएं रोकने के लिए सख्त निर्देश भी दिए थे।
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस यमराज और चित्रगुप्त बन कर सभी 14 ब्लैक स्पाटों में जाकर नुक्कड़ सभाएं करेगी और वह वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देगी और सड़क हादसे से बचने के उपाय भी बताएगी। गौरतलब है कि सालभर पहले शहर के चौक चौराहों पर ऐसा ही प्रयोग किया गया था। करवा चौथ के मौके पर पुलिस ने शहर में हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। सालभर पहले करवा चौथ के मौके पर बिलासपुर के चौक चौराहों पर ऐसा ही प्रयोग किया गया था। जहाँ पुलिस ने शहर में हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया था।